Advertisement

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव परिणाम 2019||JNU ELECTIONS RESULT DECLARE 2019

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव परिणाम 2019||JNU ELECTIONS RESULT DECLARE 2019 जेएनयू छात्रसंघ चुनाव परिणाम 2019||JNU ELECTIONS RESULT DECLARE 2019

JNU छात्रसंघ चुनाव का परिणाम घोषित, लेफ्ट का वर्चस्व, आइशी घोष बनीं अध्यक्ष

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) के छात्र संघ चुनाव (student union elections) के परिणामों की घोषणा मंगलवार की देर शाम हो गई. चुनाव परिणाम में एसएफआई की आइशी घोष 2,313 मतों के साथ जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष चुनी गईं हैं.

नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) के छात्र संघ चुनाव (student union elections) के परिणामों की घोषणा मंगलवार की देर शाम हो गई. चुनाव परिणाम में एसएफआई की आइशी घोष 2,313 मतों के साथ जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष चुनी गई हैं. जबकि एबीवीपी के मनीष जांगीड़ 1,128 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

चारों सीटों पर लेफ्ट गठबंधन

लेफ्ट गठबंधन AISA, SFI, AISF, DSF ने सभी चार सीटों पर जीत हासिल की है. साकेत मून ने एबीवीपी की श्रुति अग्निहोत्री को वाइस प्रेजिडेंट पद के लिए हराया है. साकेत को 3,365 और श्रुति को 1,335 वोट मिले हैं. जबकि जनरल सेक्रटरी पद पर यूनाइटेड फ्रंट के लिए सतीश यादव ने बाजी मारी और एबीवीपी के सबरीश को मात दी. सतीश को 2518 और सबरीश को 1355 वोट मिले हैं. जॉइंट सेक्रटरी पद पर लेफ्ट के एमडी दानिश ने एबीवीपी के सुमांता साहू को हराया. सुमांता साहू को 1508 मत जबकि दानिश को उनसे दोगुना यानी 3295 वोट मिले हैं.




Tag.
1. Jnu Elections 2019
2. Jnu Elections Result 2019
3. Jnu elections
4.jnu Vote
5.jnu elections kaise hota hai

1. Jnu Elections 2019,2. Jnu Elections Result 2019,3. Jnu elections,4.jnu Vote,5.jnu elections kaise hota hai,

Post a Comment

0 Comments