Haryana Maharashtra Exit Poll 2019 : हरियाणा (Haryana ) और महाराष्ट्र (Maharashtra)में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग (Haryana Maharashtra Voting) 21 अक्टूबर को हुई। चुनाव के बाद एग्जिट पोल (Exit Poll 2019) के नतीजे सामने आने लगे हैं। हरियाणा और महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी (BJP) को एग्जिट पोल में बढ़त मिलती दिख रही है।वैसे चुनाव के दिन एग्जिट पोल कोई भी टीवी चैनल नहीं दिखा सकता है। जन प्रतिनिधि कानून 1951 की धारा 126ए के तहत यह कदम उठाया जाता है। प्रिंट हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया किसी भी जरिए से एग्जिट पोल का प्रसारण नहीं किया जा सकता है। आखिर एग्जिट होता क्या है। यह वीडियो इस बारे में है। इसे जारी करने के लिए पहले डेटा कलेक्ट किया जाता है। ये डेटा क्लेक्शन जिस दिन वोटिंग होती है उस दिन भी किया जाता है। वहीं आखिरी फेज की वोटिंग के दिन जब मतदाता वोट डालकर निकल रहा होता है तब उससे बात की जाती है। इस बातचीत और सर्वेक्षण से निकले नतीजे को एग्जिट पोल कहते हैं।
********** For More Videos: India News | Breaking, Political, Business, World & Sports: Top News Of The Day: Entertainment News: **********
Follow us for Breaking News, Sports Coverage, Entertainment, Bollywood, Tech, Auto & more! Subscribe to Dainik Jagran | Click Here ► Download the official Dainik Jagran mobile app: Subscribe now to our network channels:
0 Comments